Posts

Showing posts from August, 2019

प्रेम पत्र

प्यार एक ऐसा शब्द जोकि एक शब्द नहीं एक भावना है, एक ऐसी भावना जिसे अल्फाजो में बयां करना नामुमकिन है। मैं अपने भाव, विचार, अपने दिल की बात, अपने जज्बात, अपने अल्फाज, अपनी प्रेरणा को शब्दो मे पिरो कर पन्नों पे लिखने की नाकामयाब कोशिश कर रहा हूँ। प्रिये, तुम्हारा नाम मात्र सुन लेने से, मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आती है, मैं हमेशा तुम्हारे विचारों, तुम्हारे ख्यालों, तुम्हारे ख्वाबों मे ही डूबा रहता हूँ। मैं तुम्हारे साथ अपने दिल की वो हर बात सांझा करना चाहता हूं, जो शायद मैंने कभी किसी और के साथ ना की हो। मैं तुम्हारे साथ उस हर लम्हे को जीना चाहता हूं जिसे शायद आज से पहले मैंने कभी ना जिया हो। अपने हर र्दद मे तुमे याद करता हूँ, अकेलेपन मे तुमे अपने पास महसूस करता हूँ, मेरे नजर की तलाश हो तुम, जिसे सदियों से मांग रहे हैं, वो मुराद हो तुम... ABhishek Dubey
कब तक शिकंजो में जकड़े रहोगे सियासत की,  अब तो उठा लो खन्जर मोहब्बत की..... 

तेरह बरस की उमर मे...

तेरह बरस की उमर मे कीतनो की तेरहवीं देख ली, फिर भी लोग मर रहे हैं, लम्बी उम्र की तरस में..... ABhishek Dubey

जिंदगी...

जिंदगी... चिंता, फ़िक्र, कद्र, प्यार, ख्वाब, इज़्ज़त, जज़्बात, और तेरा साथ....... ABhishek Dubey

किसको दु आजादी की बधाईयाँ...

किसको दु आजादी की बधाईयाँ, यहाँ तो हर कोई ऊच-नीच, जात-पात और भ्रष्टाचार के शिकंजो मे आज भी जकड़ा हुआ है... ABhishek Dubey

Haa mujhe yaad hain...

Image
Mere tere sath hue har jhaagde mujhe yaad hain, Tere sath guzaare har lamhe mujhe yaad hain, Barish me bheegi hui woh pahali sham mujhe yaad hai, Thand me aag ke kinaare betai har rat mujhe yaad  hain, Tere hatho ki bani hui subhah ki woh kadak chai mujhe yaad hain, Haa y a ad hain mujhe, tere chehre ki hasi, Teri aankho ka kajal, Teri sari ka aanchal, Tere koyal se bol, Jaise naache koi moor.....  ABhishek Dubey