Woh lamhe
पूरा एक दिन बीत चुका था, मैं उसके इनबॉक्स को खोल के उसे निहार रहा था, मैसेज लिखा हुआ तो था पर आज न जाने क्युँ एंटर बटन काम नहीं कर रहा था ,
दिल ने धड़कन को सहारा दिया औऱ, ना हाय ना हेलो, " फिजिक्स तैयार हो गया क्या " का मैसेज सेंड हो गया | वो भी सोच रही होगी कैसा पागल हैं शुरुआत भी इससे कहाँ से किया | बातें शुरू तो हो गयी थी पर अधूरी रह जा रही थी, उसके सामने आते ही मै एक अलग ही दुनिया मे खो जाता था, पल वही थम सा जाता था ,जब उसके कदम मेरी ओर बढ़ते थे तब बदन में बिजली सी कौंध उठती थी मानो आसमान में बादल सा छा जाता था और मै उसकी खुबसुरसत सी रेशमी झुल्फो
में खो जाता | जब मेरी आँखे उसकी आँखो से मिलती तब मेरी जबान लड़खड़ाने और हिचकिचाने लगते, मै उससे बात करना तो चाहता था पर कुछ कह नहीं पाता था | वो मेरे सामने आती मुस्कुराती और कहती, " तुम्हारी स्माइल बहुत अच्छी हैं ", मैं बस उसे निहारता रहता और वो चुप चाप चली जाती |
धीरे धीरे अब मैं उससे अपने सारे राज बताने लगा पर अपने दिल की सबसे खूबसूरत बात आज भी उससे कहने मे डरता था | नया साल आने वाला था मै उसे एक खूबसूरत सा तौफा देना चाहता था, इस बारे मे मैंने अपने दोस्तों से बात की, चाय पे चर्चाए हुई, और एक खूबसूरत सी चीज ढूंढी जाने लगी |
अब उसकी खूबसूरत सी कलाई के लिए एक खूबसूरत सी घड़ी पैक हो चुकी थी, ब्लेजर की अन्दर वाली जेब मे रखा और कॉलेज की तरफ निकल गया |
वो मेरे सामने आई आसमान में फिर से बादल छा ने लगे, मैं फिर से उसकी आँखों में डूबने लगा, न जाने नशा था उसकी आँखों में | वो फिर मुस्कुराई और मैं फिर उसे बस चुप चाप देखता ही रह गया और वो चली गयी, दिल की बात दिल में ही दब के रह गयी |
वो घर जाने लगी उसके साथ उसकी सहेली थी, मैं उसके पीछे था मुझमे हिम्मत न थी मेरे दोस्त ने उसे आवाज लगा दी और पीछे मुड़ गया, वो आई उसने पूछा क्या बात हैं, मैंने कांपते हुए हाथो से उसे अपनी जिंदगी का पहला तौफा दिया और उसने एक प्यारी सी मुस्कान के साथ थैंक यू बोलै और चली गयी, मैं फिर से उससे अपने दिल की बात न कह सका |
दिल अब कचोटने लगा काश मैं उससे उस वक्त अपने दिल की बात कह पाता, काश मैं उसे बता पाता की मैं उससे अपना हर लम्हा बाटना चाहता हूँ,
उसके साथ अपना हर पल जीना चाहता हूँ,
काश मैं उससे बता पता की मैं उसे कितना चाहता हूँ |
ABhishek Dubey

����������
ReplyDeleteAwsomAw👍
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteWow Bhai,nice story👌👌👌👌👌
ReplyDeleteAwesome yrr
ReplyDelete